समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 23 फरवरी। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों के लिए पहले दो घंटे का मतदान पूरा हो चुका। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का भारी उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। यह सिलसिला लगातार जारी है। इस चरण में रुहेलखंड से लेकर तराई बेल्ट और अवध क्षेत्र के नौ जिलों की 59 सीटों पर 624 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे तक जितने लोग मतदान केंद्र परिसर में कतार में खड़े होंगे उन्हें वोट देने का अधिकार होगा।
860 कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल तैनात किए गए
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 860 कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 प्रतिशत वोट पड़े थे। कोविड-19 के मद्देनजर सभी प्रकार की निषेधात्मक व्यवस्था की गई है।
दिनेश शर्मा बोले, 10 मार्च को मनेगी होली
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 10 मार्च को होली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सामान्य कार्यकर्ताओं को टिकट देती है न कि बाहुबलियों को। वहीं बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनना निश्चित हो चुका है।
चौथे चरण में चार मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में योगी सरकार के चार मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। लखनऊ पूर्व से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व लखनऊ कैंट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक चुनाव लड़ रहे हैं। फतेहपुर की हुसैनगंज सीट से रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह और भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) कोटे से मंत्री जय कुमार सिंह जैकी बिंदकी सीट से मैदान में हैं। इनके अलावा ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर पद से नौकरी छोड़कर आए राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजनीनगर से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्र उनके मुकाबले में खड़े हैं। लखनऊ मध्य से सपा के रविदास मल्होत्रा मैदान में हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल भी इसी चरण में हरदोई से चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अदिति सिंह मैदान में हैं। इसी जिले की ऊंचाहार सीट से सपा के पूर्व मंत्री मनोज पांडेय मैदान में हैं।
पीएम मोदी-सीएम योगी ने की वोट देने की अपील
यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू होने से पहले पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग ट्वीट में लोगों से मतदान की अपील की। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा-‘उ.प्र. विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है। भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अतः ध्यान रहे…पहले मतदान फिर जलपान।’
मायावती ने अमित शाह को बताया महान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे फेज में मतदान के लिए बुधवार सुबह बूथ पर पहुंचीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की है। अमित शाह की ओर बीएसपी को मजबूत बताए जाने के सवाल पर मायावती ने कहा कि यह उनकी महानता है कि उन्होंने सच्चाई स्वाकार की है। मायावती ने यह भी कहा कि सिर्फ दलितों और मुसलमानों के ही नहीं, बल्कि सभी वर्गों का वोट उनको पार्टी को मिल रहा है।
वोट डालने के बाद मायावती ने सपा पर कसा तंज
इस बीच सुबह-सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। मायावती ने भरोसा जताया कि इस बार सारे सर्वे फेल होंगे और उनकी पार्टी 2007 की तरह बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी।
Comments are closed.