कोरोना की विदाई तय! तीन महीने में कोरोना के सबसे कम मामले, 24 घंटे में 6915 नए केस दर्ज

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली1 मार्च। देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर लगभग खत्म हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, तीन महीने बाद मंगलवार को कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,915 नए मामले आए हैं। बता दें कि इससे पहले कोरोना के सबसे कम मामले 27 दिसंबर को सामने आए थे। 27 दिसंबर को कोरोना के 6,358 नए मरीज मिले थे।

180 मरीजों की मौत16864 हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 180 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 16,864 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 92,472 हो गए हैं। अब तक कुल 4,23,24,550 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 5,14,023 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

कुल मामले: 4,29,31,045

–    सक्रिय मामले: 92,472

–    कुल रिकवरी: 4,23,24,550

–    कुल मौतें: 5,14,023

–    कुल वैक्सीनेशन: 1,77,70,25,914

Comments are closed.