समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 मार्च। केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन योग शिक्षा, प्रशिक्षण, चिकित्सा और अनुसंधान के राष्ट्रीय स्तर के संस्थान, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएलआईवाई), नई दिल्ली ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान दवारा 26 फरवरी 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार, रिसर्च कोऑर्डिनेटर, जूनियर मीडिया कंसल्टेंट, टेक्निशियन और ऑफिस असिस्टेंट के कुल 7 पदों पर भर्ती की जानी है। एमडीएनआइवाई द्वारा विज्ञापित पदों पर पूर्ण रूप से अस्थायी तौर पर और संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए संस्थान दवारा निर्धारित मासिक सैलरी दी जाएगी।
वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा विज्ञापित पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाना है, जिसका आयोजन 8 मार्च 2022 को नई दिल्ली के अशोक रोड स्थित परिसर में किया जाएगा। ऐसे में जो उम्मीदवार एमडीएनआइवाई के वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे निर्धारित तारीख पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पहुंचकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद संस्थान द्वारा 1 से 2 बजे तक आवेदनों की स्क्रूटिनी की जाएगी और फिर 2 बजे से 4 बजे तक जूनियर मीडिया कंसल्टेंट, टेक्निशियन और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए कौशल/लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को तुंरत होगा इंटरव्यू
वहीं, शार्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन उसी दिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा। इंटरव्यू की अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों के साथ-साथ इनकी एक-एक स्व-प्रमाणित प्रतिलिपियों और दो पासपोर्ट साइज के फोटो, रिज्यूम, आदि साथ ले जाने होंगे।
पदों के अनुसार रिक्तियां और सैलरी
क्रम संख्या |
पद का नाम |
पदों की संख्या |
वेतन |
1 |
रिसर्च कोऑर्डिनेटर |
2 पद |
75,000 रुपये प्रतिमाह |
2 |
जूनियर मीडिया कंसल्टेंट |
2 पद |
45,000 रुपये प्रतिमाह |
3 |
टेक्निशियन (आइटी) |
1 पद |
45,000 रुपये प्रतिमाह |
4 |
ऑफिस असिस्टेंट |
2 पद |
20,000 रुपये प्रतिमाह |
–
Comments are closed.