भूपेश बघेल ने कहा, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं

समग्र समाचार सेवा

रायपुर, 6 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे से लौट आए हैं। उन्होंनें कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, सब पाना ही पाना है। बघेल ने कहा कि भाजपा जितना मोदी के बारे में बात करेगी वह उतना ही भारी पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात रही कि हमने जिन मुद्दों को लेकर चुनाव अभियान की शुरुआत की थी, अंत में भाजपा और समाजवादी पार्टी को भी उन्हीं मुद्दों पर आना पड़ा। चाहे वह महिला आरक्षण की बात हो, छुट्टा मवेशियों का मामला हो या किसानों से जुड़े मुद्दे।

10 तारीख का देश को इंतजार रहेगा

रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 तारीख का देश को इंतजार रहेगा। बघेल ने कहा कि सात मार्च को जैसे ही चुनाव संपन्न होंगे, एक घंटे में पेट्रोल के दाम बढ़ेंगे। सात तारीख को पेट्रोल डीजल के भाव मे स्पर्धा होगी कि कौन ज्यादा बढ़ता है।

पूर्व सीएम को कहा स्मृति लोप के शिकार

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के एक बयान पर पलटवार करते हुए बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री स्मृति लोप के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रचार करने विदर्भ (महाराष्ट्र) गया, वहां जीते। असम में पहले से ज्यादा सीटें आई हैं। बता दें कि पूर्व सीएम ने कहा था कि बघेल जहां भी प्रचार करने जाते हैं वहां कांग्रेस हार जाती है।

पुरंदेश्वरी को लेकर दिया बड़ा बयान

मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी के लगातार दौरों पर बड़ा बयान दिया है। बघेल ने कहा कि पुरंदेश्वरी बार-बार आएं हमें अच्छा लगता है। वे जब-जब आती हैं भाजपा नेताओं को औकात बता देती हैं। डा. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल व धरमलाल कौशिक को बैठक में बुलाया नहीं जाता। यह कितनी बड़ी बेइज्जती है।

क्राइम ब्रांच के गठन पर विपक्ष को जवाब

तीन जिलों में क्राइम ब्रांच के फिर से गठित होने से उगाही की आशंका वाले विपक्ष के आरोपों का भी मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में क्राइम ब्रांच से उगाही करते थे। यह वे स्वीकार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन जिलों में जहां अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं वहां क्राइम ब्रांच का गठन किया गया है।

Comments are closed.