प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में डिजिटल माध्यम से किया दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 22अक्टूबर।
बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज महाषष्ठी के अवसर पर पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों को डिजिटल संबोधन के जरिए विशेष शुभकामना संदेश दिया , जो इस साल के दुर्गा पूजा के लिए माहौल तैयार किया है।
शंख ध्वनि से प्रधानमंत्री का बंगाल के दुर्गा पूजा में स्वागत किया गया । भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने शंख बजाया जिसका पीएम मो ने हाथ जोड़कर किया अभिवादन।
गायक व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो प्रधानमंत्री के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर पीएम ने कहा कि बंगाल में भक्ति की शक्ति ऐसा लग रहा है जैसा मुझे लग रहा है मैं दिल्ली में नहीं बंगाल में आपके बीच उपस्थित हूं। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों के साथ दुर्गा पूजा में जुड़ने का मुझे सौभाग्य मिला है।

बता दें कि महाषष्ठी से ही बंगाल में 5 दिनों का दुर्गा पूजा उत्सव प्रारंभ होता है। गुरुवार दोपहर 12 बजे से पीएम ने ‘पूजोर शुभेच्छा’ (पूजा की शुभकामनाएं) कार्यक्रम के तहत लोगो को संदेश दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से कोलकाता के साल्टलेक स्थित पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में पहली बार आयोजित की जा रही दुर्गा पूजा का सर्वप्रथम डिजिटल माध्यम से उद्घाटन की। इसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू हुआ जिसका राज्य के 10 अन्य पूजा पंडालों में भी सीधा प्रसारण किया गया।

प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से कोलकाता के साल्टलेक स्थित पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में पहली बार आयोजित की जा रही दुर्गा पूजा, जिसका आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन करेंगे।

इधर, पीएम के संबोधन का सीधा प्रसारण के लिए प्रदेश भाजपा ने भी राज्य की सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक तैयारियां की हैं। प्रदेश भाजपा नेताओं का कहना है कि राज्य के 78,000 मतदान केंद्रों में प्रत्येक केंद्र पर 25 से अधिक कार्यकर्ता या समर्थक उचित दूरी का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को देखेंगे और सुनेंगे। पार्टी ने इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के तहत ईजेडसीसी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

सुबह 10 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरभ गांगुली की पत्नी एवं ओडिशी नृत्यांगना डोना गांगुली तथा उनकी टीम उद्घाटन समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो भी गीत पेश करेंगे। इस कार्यक्रम में यहां बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। राज्य भाजपा ने इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की है।

Comments are closed.