वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाहनवाज हुसैन ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी। बिहार चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन ने कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ट्वीट कर लिखा कि मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं निवेदन करता हूं किं वो सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार अपना कोविड टेस्ट करवाएं।

कोरोना पॉजिटिव आने बाद शाहनवाज हुसैन दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें कि बिहार के अ​ररिया के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि मुसलमानों के लिए हिंदुस्तान से अच्छा कोई देश नहीं है, हिंदू से अच्छा कोई दोस्त नहीं और नरेंद्र मोदी से अच्छा कोई पीएम नहीं है।

Comments are closed.