समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29मार्च। चुनाव खत्म होने के बाद शुरू हुआ पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रही है. हर सुबह के साथ ईंधन के दामों में इजाफे के साथ जनता महंगाई के चक्रव्यूह में घिरती जा रही है। भारतीय तेल कंपनियों ने मंगलवार 29 मार्च को एक बार पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ा दिया। पिछले 8 दिनों में 7वीं बार दाम बढ़े हैं। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 100.21 रुपए प्रति लीटर और 91.47 रुपए प्रति लीटर (क्रमशः 80 और 70 पैसे की वृद्धि) हो गई है और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.68 रुपए (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 94.62 रुपए (70 पैसे की वृद्धि) है।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 115.04 रुपए और 99.25 रुपए (क्रमशः 85 पैसे और 75 पैसे की वृद्धि) पर हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96 रुपए (67 पैसे की वृद्धि) है।
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। तब से सात बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल-डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया।
Comments are closed.