राज्यपाल अनुसुईया उइके से मिलकर केशकाल के स्कूली बच्चों ने सौंपा ज्ञापन

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 2अप्रैल। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में केशकाल, कोंडागांव जिला के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने भेंट की और उन्हें अपनी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने बताया कि उनके विद्यालय में ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की कक्षाएं पाली वार लगाई जा रही हैं, जिससे उन्हें कठिनाई हो रही है। वर्तमान में विद्यालय में सभी छात्रों के बैठने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। राज्यपाल ने कोण्डागांव कलेक्टर से दूरभाष पर बात करके विद्यार्थियों की समस्याएं सुलझाने के निर्देश दिए।

Comments are closed.