चारा घोटाला: लालू यादव को जमानत देने के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती, सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 5 अप्रैल। चारा घोटाला को लेकर लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब जमानत को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सोमवार को चारा घोटाले के सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव को जमानत देने के झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है, जिस पर कोर्ट ने लालू यादव से जवाब दाखिल करने को कहा है।

जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही

ऐसे में अब लालू प्रसाद यादव के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। सोमवार शीर्ष अदालत ने झारखंड हाईकोर्ट के जमानत आदेश को चुनौती दे रही राज्य सरकार की याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की है। बता दें कि हाईकोर्ट ने लालू यादव को दुमका और चाईबासा कोषागार केस में जमानत दे दी थी। बता दें कि लालू यादव को हाईकोर्ट ने दोनों कोषागार मामले में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है, लेकिन चारा घोटाले के एक अन्य मामले में दोषी करार दिए जाने के चलते लालू जेल में हैं।

17 अप्रैल 2021 और 9 अक्टूबर 2020 के मामलों में होगी सुनवाई

वहीं अब सुप्रीम कोर्ट झारखंड हाईकोर्ट के दुमका कोषागार मामले में 17 अप्रैल 2021 और चाईबासा कोषागार मामले में 9 अक्टूबर 2020 के आदेश के संबंध में सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। जस्टिस एल नागेश्वर राव और बीआर गवई की बेंच ने याचिकाओं पर सुनवाई के लिए अपनी सहमति जताई है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव को नोटिस जारी करते हुए अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले में अब 4 हफ्ते बाद सुनवाई होगी।

Comments are closed.