प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस से की भेंट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19अप्रैल जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस से मुलाकात की। इससे पहले दोनों गणमान्य व्यक्ति डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के उद्घाटन के अवसर पर मिले।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा, “हमेशा डॉ. टेड्रोस से मिलने और स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान करने में प्रसन्नता का अनुभव होता है। वह हमेशा अपने जीवन पर भारतीय शिक्षकों के प्रभाव को स्वीकारते है और आज, उन्हें अपने गुजराती कौशल के लिए भी बहुत प्रशंसा मिली!

Comments are closed.