समग्र समाचार सेवा
नोएडा, 20 अप्रैल। देश में लाउडस्पीकर लगातार चर्चा में है। ये चर्चा और तेज हो गई जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें लेकर अहम निर्देश दे दिए। सीएम योगी ने तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर, डीजे आदि पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी किए थे। मंगलवार को इसी कड़ी में एक्शन में आई नोएडा पुलिस ने मंदिरों और मस्जिदों समेत करीब 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किया है।
मैरिज होम और डीजे संचालकों को भी नोटिस
इसके अलावा मैरिज होम और डीजे संचालकों को भी नोटिस दिए गए हैं। नोटिस में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि धार्मिक स्थलों/डीजे संचालकों की तरफ से हाईकोर्ट के ध्वनि संबंधी दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इतनी जगह भेजा गया नोटिस
नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जिले में 621 मंदिरों में से 602 मंदिरों, 268 मस्जिदों में से 265 मस्जिदों और 16 अन्य धार्मिक स्थलों को नोटिस दिए गए हैं। इनके साथ ही 217 मैरिज होम, 182 से 175 डीजे संचालकों को भी नोटिस दिए गए है।
हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन हो
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्ररेट की तरफ से धार्मिक स्थलों, मैरिज होम और डीजे संचालकों को नोटिस देकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि हाईकोर्ट के दोबारा जारी किए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन हो। साथ ही पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने मंदिरों, मस्जिदों, अन्य पूजा स्थलों, मैरिज होम संचालकों और डीजे संचालकों को निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
धार्मिक जुलूस के लिए लेने होगी परमिशन
रामनवमी और हनुमान जयंती पर कई राज्यों में हिंसक घटनाओं को देखते हुए यूपी सरकार ने धार्मिक जुलूस निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई बगैर अनुमति के धार्मिक जुलूस निकालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। योगी सरकार की तरफ से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि अगले माह ईद और अक्षय तृतीया एक ही दिन पड़ने की बात है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments are closed.