12 से 17 साल तक के किशोरों को लगेगा कोवोवैक्स टीका

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति (एनटीएजीआईने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी है। वहींएनटीएजीआई  ने अभी तक 5 से 12 साल आयुवर्ग के बच्चों के कोरोना टीकाकरण पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

शुक्रवार का दिन कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता लेकर आया। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआईद्वारा विकसित की गई नई कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स‘ को राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार (एनटीएजीआईने मंजूरी दे दी है। यह टीका हालांकि कब से शुरू किया जाएगाइसके बारे में जानकारी अभी मालूम नहीं हुई है।

गौरतलब है कि एनटीएजीआई की ओर से कोवोवैक्स को लेकर अप्रैल माह की शुरुआत में समीक्षा की जानी थी। खबरों के मुताबिकसीरम इंस्टीट्यूट की इस वैक्सीन को 12 से 17 साल उम्र के किशोर-किशोरियों पर लगाने की मंजूरी मिल गई है। गौरतलब है कि इससे पहले ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।

Comments are closed.