केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया वायनाड का दौरा, राहुल गांधी की बढ़ी टेंशन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4मई। अमेठी में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी करारी हार दी थी और अब ऐसा लग रहा है कि भाजपा केरल के वायनाड में भी राहुल गांधी को 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर घेरने की तैयारी कर रही है। 2024 के लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अब, भाजपा ने वायनाड में भी अमेठी की कहानी को दोहराई जा सकती है। राहुल गांधी को अमेठी में चुनाव हराने वाली स्मृति ईरानी वायनाड का दौरा कर वहां के राजनीतिक माहौल को भांपने में लगी हुई है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कल (मंगलवार) केरल के वायनाड का दौरा कर भाजपा के स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और इसके साथ ही कई सरकारी कार्यक्रमों में भी शामिल हुई. राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में मंगलवार को स्मृति ईरानी ने दो आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा कर महिलाओं और बच्चों के साथ बातचीत की और इसके बाद एक आदिवासी बस्ती जाकर, आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ भी संवाद स्थापित किया।

केंद्रीय मंत्री ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ जिला आकांक्षी समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही उन्होने वायनाड जिले के कन्याम्बेटा गांव में भारत सरकार के पीएसयू द्वारा विकसित वरदूर आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा कर महिलाओं और बच्चों से बात की. कलपेट्टा के एक अन्य आंगनवाड़ी केंद्र पोन्नाडा जाकर, वहां के बच्चों के साथ भी समय बिताया. मारवायल और अंबालाचल क्षेत्र का दौरा कर, वहां के आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ भी बातचीत की। जिले के वन स्टॉप सेंटर का दौरा कर वहां के पदाधिकारियों और लाभार्थियों से बातचीत की।

जानकारी के मुताबिक जिले के आदिवासी इलाकों के साथ-साथ वहां की महिलाओं और बच्चों की दुर्दशा की जानकारी मिलने के बाद स्मृति ईरानी ने स्वयं वहां जाकर हालात का जायजा लेने का फैसला किया और उनकी वायनाड यात्रा को इसी फैसले का परिणाम बताया जा रहा है।

Comments are closed.