प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की प्रगति पर बाहरी दिल्ली जिला अध्यक्ष संगीता तलवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 8 मई। दिल्ली की अमर कॉलोनी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 विषय पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लोकसभा उत्तरपश्चिम व बाहरी दिल्ली जिला चेयरमेन संगीता तलवार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के सदस्य राकेश प्रजापति, पूर्व मेयर राजीव झुलझूली व प्रदेश मंत्री सुनीता कांगड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगीता तलवार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की तारीफ की और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी व सांसद पद्मश्री हंसराज हंस को प्रदेश में योजना को दोबारा आरंभ कराने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला के नेतृत्व में ‘झुग्गी सम्मान यात्रा’ के तहत महिलाओं को इस योजना का लाभ पहुंचाया गया।

तलवार ने योजना के सदस्य राकेश प्रजापति को इस योजना के संचालन का श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने ‘झुग्गी सम्मान यात्रा’ के तहत जगह-जगह कैम्प लगाए और जनता को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की खूबियों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने प्रजापति की टीम के काम की भी तारीफ की। उन्होंने योजना से प्रदेश की जनता को जोड़ने के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा बैठक में आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही कुछ नव नियुक्तिया भी की गईं।

बैंठक में संगीता तलवार के अलावा दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य, आरडबल्यूए प्रधान, बीनस्टार वेलफ़ेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष, हिंदू आध्यात्मिक सेवा एवं संघटन उत्तरी विभाग के संयोजक, स्वेदेशी जागरण मंच जिला महिला सहप्रमुख, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश सलाहकार व अधिवक्ता शामिल हुए।

इसके अलावा बैठक में विधानसभा के चेयरमैन कुलदीप वत्स, शुशील गोयल, किरण शर्मा, नोर्थ वेस्ट जिला के चेयरमेन वीर सिंह व प्रतिभा एवं वार्ड के संयोजक श्रीरामचंद्र गुप्ता, सुनीता तिवारी, पूजा श्रीवास्तव, ललिता त्यागी, बलवान चोटाला, हेमा गुप्ता, गुरचरन, राकेश कोशिक, यासीन, तुलराम यादव, शांति देवी, मंजु कंधारी, संजय कुमार, सत्यव्रत शुक्ला, सरोज देवी, ज्ञान देवी, सोमवती व अन्य कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

Comments are closed.