अमेरिका ने पाकिस्तान को गुलाम बनाया, मुझे साजिश से हटवाया गया- इमरान खान

समग्र समाचार सेवा
लाहौर, 16मई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया कि अमेरिका ने उनके मुल्क पर हमला किए बिने उसे ‘गुलाम’ बना लिया है। देश के लोग कभी भी ‘आयातित सरकार’ को कबूल नहीं करेंगे। इमरान खान की सरकार पिछले महीने संसद में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद गिर गई थी। उनका आरोप है कि अमेरिका ने स्थानीय नेताओं की मदद से उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की साजिश रची थी, क्योंकि वह स्वतंत्र विदेश नीति पर अमल कर रहे थे। पद से हटने के बाद खान ने कई शहरों में कई जनसभाएं की हैं और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की अगुवाई वाली नई सरकार को ‘गद्दारों और भ्रष्ट लोगों’ की सरकार बताया है जिसे कथित रूप से अमेरिका के कहने पर थोपा गया है. हालांकि अमेरिका और मौजूदा सरकार ने उनके इल्ज़ाम का खंडन किया है।
पंजाब प्रांत के फैसलाबाद शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खान ने कहा, “अमेरिका ने पाकिस्तान को बिना हमला किए ही गुलाम बना लिया है. पाकिस्तान के लोग कभी भी आयातित सरकार को कबूल नहीं करेंगे.” पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख ने अमेरिका पर स्वकेंद्रित देश होने का आरोप लगाया जो अपने हितों को देखे बिना दूसरों की मदद नहीं करता है।

Comments are closed.