तमिलनाडु और तेलंगाना में मिले ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के मरीज, सरकार ने की पुष्टि

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23मई। देश में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव के बीच ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने देश में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के पहले मरीज की मिलने की रविवार को पुष्टि की। सरकारी निकाय INSACOG ने कहा कि तमिलनाडु में Omicron के सब वेरिएंट BA.4 का पहला मामला सामने आया। यहां एक 19 साल की महिला की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा तेलंगाना में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.5 से पॉजिटिव पाया गया। यह देश में इन दोनों वेरिएंट के मिलने का पहला मामला है। INSACOG की तरफ से बताया गया कि दोनों मरीजों का कोई यात्रा इतिहास नहीं था।

Comments are closed.