यूपी बजट 2022-23: योगी सरकार 2.0 का पहला बजट आज, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का वादा-5 साल में यूपी सरकार देगी 4 लाख नौकरियां

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 26 मई। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का पहला बजट आज गुरुवार 26 मई को पेश किया जा रहा है। बीते 23 मई से बजट सत्र जारी है. सरकार इस बजट में जनता से किए वादे को पूरा करने की दिशा में जोरदार शुरुआत करने की तैयारी में है।
ये यूपी की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है। उत्तर प्रदेश के विधानमंडल के बजट सत्र में तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद आज यानी गुरुवार को योगी आदित्यनाथ की सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा

.यूपी में अगले 5 साल में 4 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है.
.कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ / प्रभावित हुये बच्चों के भरण – पोषण , शिक्षा , चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु यूपी सीएम बाल सेवा योजना का संचालन किया जा रहा है.
यूपी सरकार ने बच्चों के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया है. पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है.
यूपी में अब खिलाड़ियों की सीधी भर्ती होगी.
यूपी बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकला.
बजट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 720 करोड़ रुपये
यूपी की कानून व्यवस्था सबसे मजबूत है.
माफियाओं पर लगाम लगाया गया.
गन्ना किसानों का भुगतान किया गया.

Comments are closed.