समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29मई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आजम खान को सांस लेने में परेशानी हो रही है. आजम को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, आजम खान को आज सुबह सांस लेने में परेशानी हो रही थी. परिजनों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया. अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
अभी हाल में ही आजम खान ने जेल से रिहा होने के बाद लखनऊ जाकर विधायक पद की शपथ ली थी. उन्हें विधानसभा में स्पीकर सतीश महाना ने शपथ दिलाई थी. शपथ लेने के बाद वह रामपुर आ गए थे. शपथ लेने के वह अखिलेश यादव से मुलाकात नहीं किए थे. इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया था.
बता दें कि आजम खान की तबीयत पहले से ही ठीक नहीं थी. वह यूपी विधानसभा के बजट सत्र में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इसके अलावा वह पार्टी के किसी नेता से भी मुलाकात नहीं कर रहे थे. फिलहाल आजम खान का इलाज जारी है.
Comments are closed.