समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 4जून। भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवाद बयान दिया है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा- हिंदुओं अभी भी एक हो जाओ कोई आपकी लड़ाई लड़ने नहीं आएगा. अभी हाल में ही मैंने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा था कि हिंदुओं सावधान हो जाओ अपनी सुरक्षा के लिए तीर कमान रखें जरूरी चीजें रखें जिस पर कई लोगों ने मेरी बात का विरोध किया था आपने. बता दें कि बीते दिनों साक्षी महाराज ने सोशल मीडिया पर हिंदुओं को तैयार रहने की बात कही थी.
अपने फेसबुक पोस्ट में साक्षी महाराज ने आगे लिखा- कल देख लिया ना कानपुर में क्या हुआ और कौन लोग हैं जो जुम्मे की नमाज के बाद पत्थर बरसाना शुरू कर दिए. यहां तक पुलिस भी अपने आप को उनके पत्थरों से नहीं बचा पाई पुलिस के कई लोग चोटिल हुए हैं हिंदुओं अभी भी एक हो जाओ कोई आपकी लड़ाई लड़ने नहीं आएगा आपको खुद अपनी रक्षा करनी पड़ेगी सावधान हो जाइए शास्त्र और शस्त्र दोनों का प्रयोग करना सीख लीजिए और अपनी रक्षा के लिए आत्म रक्षा उपयोगी उपकरण जरूर रखिए यह व्यक्ति विशेष लोग कभी भी आपको अमन चैन से नहीं बैठने देंगे चेन से तभी रहने देंगे जब आप ईट का जवाब पत्थर से देना सीख जाएंगे.
साक्षी महाराज ने आगे लिखा कि आप लोग शुक्र करिए कि देश में मोदी योगी और अमित शाह जी जैसे कर्म योगी लोग देश का नेतृत्व कर रहे हैं अगर ये लोग ना होते तो देश का क्या होता और उत्तर प्रदेश का क्या होता है यह भगवान भरोसे होता जय जय श्री राम मैं आप सब की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा जय हिंद जय भारत.
Comments are closed.