समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5नवंबर।
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जी हां बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 6,842 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमण की दर भी 11.61 फीसद पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 51 लोगों की जान चली गई। वहीं 5,797 मरीज स्वस्थ भी हुए। दिल्ली में कुल 37,369 सक्रिय मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन पहले 58,910 सैंपल की जांच की गई। इनमें आरटीपीसीआर से 14,574 जबकि एंटीजन किट से 44,336 सैंपल की जांच की गई। इसमें से 11.61 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। राजधानी में इस समय 22,248 मरीज घर में क्वारंटाइन रहकर इलाज करवा रहे हैं। वहीं 6,945 मरीज विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक 4,09,938 मरीज इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3,65,866 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल कर ली। स्वस्थ होने की दर 89.24 फीसद रह गई है। यह दशहरे से पहले 91 फीसद तक पहुंच गई थी। अब तक संक्रमण से 6,703 लोग दम तोड़ चुके हैं। इस तरह से मृत्यु दर 1.64 फीसद हो गई है।
बता दें कि हाल हीं में कोरोना के बढते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने भी अस्पतालों में बेड की मांग की थी।
Comments are closed.