प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय निशानेबाज अवनि लेखारा को फ्रांस के चेटौरौक्स 2022 में एक और स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली. 12जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय निशानेबाज अवनि लेखारा को फ्रांस के चेटौरौक्स 2022 में एक और स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“# Chateauroux2022 में एक और स्वर्ण जीतने के लिए @AvaniLekhara पर हमें गर्व है।

नई ऊंचाइयों को छूने का उनका दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय है। मैं उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।”

Comments are closed.