प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन, अब तक 68 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

समग्र समाचार सेवा
प्रयागराज, 12जून। प्रयागराज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अटाला में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद के घर पर थोड़ी ही देर में बुलडोजर चलाया जाएगा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज विकास प्राधिकरण(पीडीए) ने जावेद के परिजनों को घर को खाली करने का नोटिस दिया था. मोहम्मद जावेद के परिजनों को घर खाली करने को कहा गया था. इसके लिए आज सुबह 11 बजे तक समय दिया गया था. समय सीमा बीत जाने के बाद अब बुलडोजर चलाने की तैयारी है. इससे लिए पुलिस बल के साथ प्रयागराज विकास प्राधिकरण(पीडीए) की टीम मौके पर पहुंच गई है. आरोप है मोहम्मद जावेद ने करैली स्थित मकान का निर्माण अवैध तरीके से कराया है.

जावेद के घर की इमारत गिराने से पहले पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. जावेद के घर के सामने भारी संख्या में फोर्स तैनात है. कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लेगी.

प्रयागराज हिंसा मामले में पुलिस अब तक करीब 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. आरोपियों में चार नाबालिग भी शामिल हैं जिन्हें पकड़ा गया है. सभी आरोपी नैनी जेल में बंद हैं. पुलिस ने करीब पांच हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से 95 उपद्रवियों को तीन अलग-अलग एफआईआर में नामजद किया गया है.

प्रयागराज पुलिस ने ओवैसी की पार्टी के नेता शाह आलम, जीशन रहमानी और सपा नेता फजल खान और दिलशाद मंसूरी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. इन पर भीड़ को उकसाने का आरोप है.

 

Comments are closed.