जम्मू में नाम परिवर्तन; शेख नगर बना शिवनगर और अम्फल्ला चौक हुआ हनुमान चौक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जून। जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने एक शहर और एक चौक का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। अब इसे शेख नगर को शिवनगर और अम्फल्ला चौक को हनुमान चौक के नाम से जाना जाएगा।
जेएमसी के मेयर चंदर मोहन गुप्ता ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी।

Comments are closed.