समग्र समाचार सेवा
जोधपुर, 17जून। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के आवास पर भ्रष्टाचार के एक मामले में छापेमारी की. सीबीआई ने किसानों के लिए खाद के निर्यात और इस पर मिलने वाली सब्सिडी में भ्रष्टाचार के सिलसिले में घोटाले को लेकर गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 16 अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई, जो मामले के अन्य आरोपियों से संबंधित हैं. सीबीआई ने आरोप लगाया कि खाद पर सरकारी सब्सिडी भी संबंधित कंपनियों के बीच फर्जी लेनदेन के माध्यम से आरोपियों को मिले थे. वहीं, कांग्रेस ने सीबीआई की छापेमारी को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह प्रतिशोध की राजनीति है.
सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा भ्रष्टाचार का एक नया मामला दर्ज किए जाने के बाद यह छापेमारी की रही है.
सीबीआई ने किसानों के लिए खाद के निर्यात और इस पर मिलने वाली सब्सिडी में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर स्थित आवास पर शुक्रवार को छापेमारी की. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अफसरों ने यहां यह जानकारी दी.
गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 16 अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई
अधिकारियों के अनुसार 2007-09 के कथित घोटाले को लेकर गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 16 अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई, जो मामले के अन्य आरोपियों से संबंधित हैं. उन्होंने बताया कि एजेंसी ने इंडिया पोटाश लिमिटेड के अधिकृत डीलर गहलोत और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने के बाद अभियान शुरू किया.
किसानों के लिए पोटाश म्यूरेट का निर्यात सऊदी अरब समेत कई देशों को सॉल्ट के रूप में किया गया था
आरोप है कि 2007-09 के बीच किसानों के लिए पोटाश म्यूरेट का निर्यात दक्षिण पूर्व एशियाई देशों, सऊदी अरब और अन्य बाजारों में औद्योगिक सॉल्ट के रूप में किया गया था. सीबीआई ने आरोप लगाया कि खाद पर सरकारी सब्सिडी भी संबंधित कंपनियों के बीच फर्जी लेनदेन के माध्यम से आरोपियों को मिले थे.https://twitter.com/ANI/status/1537661099079741441?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1537662110464765952%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Frajasthan%2Fcbi-raids-at-the-residence-of-rajasthan-cm-ashok-gehlots-brother-agrasen-gehlot-in-jodhpur-5458742%2F
Comments are closed.