प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर व्यक्त किया शोक, परिजनों के लिए अनुग्रह राशि को दी मंजूरी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीलीभीत में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

पीएमओ के एक ट्वीट में कहा गया है: “उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: पीएम @narendramodi”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीलीभीत में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि मंजूर की है।
पीएमओ के एक ट्वीट में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री ने पीलीभीत में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए ‘पीएमएनआरएफ’ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि को स्‍वीकृति दी है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

Comments are closed.