समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 26जून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते उड़ान भरने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा. सीएम योगी के हेलीकॉप्टर को वाराणसी पुलिस लाइन में लैंड करवाया गया है. सीएम योगी को सर्किट हाउस ले जाया गया है. मुख्यमंत्री को सर्किट हाउस से बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाने के लिए अधिकारी विचार कर रहे हैं. फिलहाल यीएम योगी सुरक्षित हैं.
वाराणसी के डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की आज वाराणसी हवाईअड्डे पर चिड़िया से टकराने की घटना के बाद आपात स्थिति में लैंडिंग की गई है. मुख्यमंत्री और उनके कर्मचारी सुरक्षित हैं और दूसरे विमान से लखनऊ जाएंगे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी वाराणसी से उड़ान भर चुके थे थोड़ी दूर जाने के बाद पक्षी टकराने के बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या सामने आई. इसके बाद हेलीकॉप्टर को तुरंत वापस वाराणसी पुलिस लाइन ले जाया गया.
सीएम योगी वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे तभी ये घटना हुई. फिलहाल सीएम योगी सर्किट हाउस में ठहरे हैं उन्हें जल्द ही लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा. अगर हेलीकॉप्टर की तकनीकी समस्या दूर नहीं हुई तो वह बाबतपुर एयरपोर्ट से हवाई जहाज के जरिए लखनऊ जा सकते हैं.
Comments are closed.