समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़ , 26 जून। पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया। शुरुआती रुझान से ही आगे चल रहे शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने सीट पर जीत दर्ज की है। उपचुनावों के नतीजे राज्य के मुखिया भगवान मान के लिए बुरे संकेत के तौर पर देखे जा रहे हैं, क्योंकि इससे पहले मान ने साल 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में इस सीट पर जीत दर्ज की थी। आज उन्हीं के गढ़ में उनकी पार्टी पिछड़ गई।
बताते चलें कि फरवरी में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान के विधायक चुने जाने और लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी।
उपचुनाव ऐसे समय में हुआ है, जब ‘आप’ राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर विपक्षी दलों के हमलों का सामना कर रही है। उपचुनाव में ‘आप’ ने संगरूर जिला इकाई के प्रभारी गुरमैल सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था। जो दूसरे नंबर पर काबिज रहे वहीं, राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने धूरी के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी को टिकट दिया था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लों पर भरोसा जताया था। ढिल्लों बीते चार जून को BJP में शामिल हुए थे।
शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की बहन कमलदीप कौर को अपना उम्मीदवार बनाया था. सभी को पछाड़ते हुए शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की.
जीत दर्ज करने के बाद सिमरनजीत सिंह मान बोले कि हमने इस उपचुनाव में सभी बड़ी पार्टियों को हरा दिया। मेरी प्राथमिकता गांव कस्बों में रहने वाले गरीब और किसान भाई है। हम पंजाब सरकार के लिए काम करेंगे।
Punjab | Simranjit Singh Mann of Shiromani Akali Dal (Amritsar) says he has won the Sangrur Lok Sabha bypoll
This is a great win for our party; we have defeated all national parties in this bypoll, he says. pic.twitter.com/hdQWGO6bv2
— ANI (@ANI) June 26, 2022
Comments are closed.