केंद्र सरकार ने शिवसेना के बागी 15 विधायकों को दी Y प्लस कैटेगरी का सुरक्षा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जून। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में शिव सेना के बागी विधायकों के खिलाफ शिव सैनिकों के बढ़ाते आक्रोश और उनकी तोड़फोड़ की हिंसक गतिविधियों के मद्देनजर बागी 15 विधायकों को Y प्लस कैटेगरी का सुरक्षा कवर दिया है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक ट्वीट में कही है.
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को ‘Y+’ श्रेणी के सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सुरक्षा कवच प्रदान किया है.

सूत्रों के मुताबिक, रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनावंकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर, संदीपन को सुरक्षा प्रदान की गई है.

Comments are closed.