महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता के बीच देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से की मुलाकात

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जून। महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए फडणवीस उनके घर पहुंचे थे।

पिछले कई दिनों से जारी महाराष्ट्र का सियासी संग्राम आज भी जारी है. आने वाले समय में यह और बढ़ सकता है. दरअसल शिवसेना और एनसीपी के कई नेता इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर हैं और उन्हें आने वाले दिनों में वित्तीय जांच एजेंसी से समन मिल सकता है, जिससे महाराष्ट्र में चल रहा राजनीतिक संकट और बढ़ सकता है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार के लिए अगले कुछ घंटे बेहद महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी खुद संज्ञान लेते हुए फ्लोर टेस्ट कराने का फैसला ले सकते हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि अपनी सरकार को बचाने के लिए उद्धव ठाकरे ने 21 जून को देवेंद्र फडणवीस से संपर्क किया था लेकिन फडणवीस ने किसी भी समझौते की संभावना को नकार दिया था.

Comments are closed.