समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 30 जून। महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद हुई बड़ी सियासी उलटफेर के बीच आज भाजपा की बैठक होनेवाली है, जिसमें वर्तमान हालात पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी. देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया, जिसमें हुए कहा है कि हमें अपनों ने ही धोखा दिया है. संजय राउत ने कहा कि अपनों ने ही हमारे पीठ में खंजर घोंपा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट को लेकर फैसला सुनाया तो उसके बाद उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफा दे दिया, जो न्यायसंगत है.
संजय राउत ने कहा कि शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है. यह हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है. हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे.
राऊत ने कहा, ”मैं कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय जाऊंगा.’ बता दें कि ईडी ने राउत को दूसरा समन भेजा था, जिसमें उन्हें पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में 1 जुलाई को उनके सामने पेश होने के लिए कहा गया था.
उन्होंने कहा कि जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो हम भावुक हो गए थे. उद्धव ठाकरे पर सभी का भरोसा है, हर जाति और धर्म के लोग उनका समर्थन करते हैं. सोनिया गांधी और शरद पवार को भी उन पर भरोसा है.
Comments are closed.