तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आज ही लेंगे शपथ, एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 जून। महाराष्ट्र में जल्द ही एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन होने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज शाम ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम बन सकते हैं. शिंदे भी आज ही शपथ ले सकते हैं. इससे पहले एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंचे और दवेंद्र फडणवीस से उनके घर जाकर मुलाकात की.
Mumbai: Eknath Shinde met BJP leader Devendra Fadnavis at the latter's residence, this evening pic.twitter.com/BSiW25H9cU
— ANI (@ANI) June 30, 2022
इसके पहले देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम हिंदुत्व के लिए एकनाथ शिंदे के साथ हैं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बालासाहेब हमेशा दाउद के खिलाफ रहे हैं. बालासाहेब ठाकरे ने हमेशा दाउद का विरोध किया लेकिन दाउद से जुड़े मंत्री को पद से नहीं हटाया गया.
बीजेपी और शिवेसना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. जनता ने बीजेपी शिवसेना गठबंधन को वोट किया था. महाअघाडी सरकार ने जनादेश का अपमान किया.
Comments are closed.