सीएम चुने जाने पर एकनाथ शिंदे ने जताया आभार, बोले- मै ‘देवेंद्र फडणवीस का शुक्रगुजार हूं.

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 30जून। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान अब जल्द ही थमने वाला है. एकनाथ शिंदे आज शाम साढ़े 7 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसकी घोषणा की. फडणवीस ने बताया कि शाम साढ़े 7 बजे एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हमने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने हमें साढ़े 7 बजे का समय दिया है. फडणवीस ने कहा कि मैं सरकार के बाहर रहूंगा और इस सरकार को सफल बनाने के लिए वो सबकुछ करूंगा जिसकी जरूरत होगी. वहीं, मुख्यमंत्री चुने जाने की घोषणा के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने बहुत बड़ा फैसला किया है. भाजपा के 106 विधायक हैं बावजूद इसके उन्होंने मुझे सीएम बनने का मौका दिया है. उन्होंने अपना दिल बड़ा कर खुद मुख्यमंत्री का पद नहीं लिया. इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.
मुख्यमंत्री चुने जाने की घोषणा के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने बहुत बड़ा फैसला किया है. भाजपा के 106 विधायक हैं बावजूद इसके उन्होंने मुझे सीएम बनने का मौका दिया है. उन्होंने अपना दिल बड़ा कर खुद मुख्यमंत्री का पद नहीं लिया. इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.

Comments are closed.