महाराष्ट्र अपडेट- राज्य में दो और तीन जुलाई को विधानसभा का सत्र, स्पीकर के चुनाव के बाद हो सकता है बहुमत परीक्षण

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 1जुलाई। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान अब थम गया है. एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल भगत सिंग कोश्यारी ने दोनों नेताओं को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मालूम हो कि देवेंद्र फडणवीस ने इससे पहले कहा था कि वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे, लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बनी नई सरकार ने दो और तीन जुलाई को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। सत्र के पहले दिन दो जुलाई को विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा क्योंकि नाना पटोले के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था। वहीं, सत्र के दूसरे दिन बहुमत परीक्षण भी हो सकता है। गुरुवार को बनी नई सरकार में एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

सीएम पद की शपथ लेते ही एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें खरीफ फसलों और फसल बीमा पर चर्चा की गई। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि कई फैसले लंबित हैं। महाराष्ट्र की जनता के लिए जल्द ही लंबित प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास करना है।
चार बार विधायक रहे शिंदे ने ठाणे जिले में दिवंगत शिवसेना नेताओं-बाल ठाकरे और अपने राजनीतिक गुरु आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देकर शपथग्रहण की शुरुआत की। शिंदे के समर्थकों ने शपथग्रहण समाप्त होने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज, शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और दिघे की जयकार करते हुए नारेबाजी की।

उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को दी बधाई-
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘महाराष्ट्र राज्य के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी को शुभकामनाएं। आपके हाथों महाराष्ट्र का अच्छा काम हो ये उम्मीद।’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे की सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस खुश नहीं दिख रहे थे. उद्धव के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के बागी नेता शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि वह सरकार का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन बाद में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पवार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि फडणवीस ने खुशी से नंबर दो का स्थान स्वीकार नहीं किया है। उनके चेहरे के भाव ने सब कुछ बयां कर दिया।

राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘(हालांकि) वह नागपुर से हैं और उन्होंने एक ‘स्वयंसेवक’ (आरएसएस के साथ) के रूप में काम किया है और वहां, जब कोई आदेश आता है, तो उसका पालन करना पड़ता है।’ उन्होंने कहा कि फडणवीस ने इस ‘संस्कार’ के कारण एक कनिष्ठ पद स्वीकार किया होगा। पवार ने भाजपा सरकार के तहत केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के बारे में भी बात की और दावा किया कि उन्हें 2004, 2009 और 2014 में अपने चुनावी हलफनामों के संबंध में आयकर विभाग से पत्र प्राप्त हुए थे।

Comments are closed.