अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 10 लोगों की मौत, हेल्पलाइन नम्बर्स जारी…पीएम मोदी ने जताया शोक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जुलाई। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। NDRF और SDRF की कई टीमें मौके पर लगी हुई हैं। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि बहुत से लोग लापता बताये जा रहे हैं। कुछ लोगों को बचाया गया है। हादसे पर पीएम मोदी और अमित शाह ने शोक जताया है। जहां हादसा हुआ वहाँ से अमरनाथ गुफा कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसीलिए घटनास्थल पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे,और कैंपों में थे। वहीं, इस हादसे के बाद हेल्प लाइन नम्बर्स जारी किए गए हैं। प्रशासन ने NDRF, कश्मीर डिवीज़नल हेल्पलाइन, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नम्बर्स जारी किए गए हैं। मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर
एनडीआरएफ
011-23438252
011-23438253

कश्मीर डिवीज़नल हेल्पलाइन
0194-2496240

श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन
0194-2313149

वहीं, प्रशासन ने बताया कि NDRF, SDRF और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ ही अन्य टीमों को मौके पर लगाया गया है। घायल लोगों को कैंप हॉस्पिटल तक पहुँचाया जा रहा है. कई हेलिकोप्टर भी मौके पर लगाए गए हैं. सर्च ऑपरेशन के जरिये लापता लोगों को खोजा जा रहा है।

बता दें कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद पानी का ज़बरदस्त सैलाब आ गया. पानी का सैलाब अमरनाथ गुफा
के पास ही कई कैंपों के पास से होकर गुजरा। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।
NDRF के डीजी अतुल करवाल ने बताया कि अमरनाथ गुफा के नज़दीक बादल फटने के मामले में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है। तीन लोगों को बचाया गया है। कई और टीमें मौके पर लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एक टीम हमेशा ही अमरनाथ गुफा के पास तैनात रहती है। ताकि ऐसी घटनाओं से तुरंत निपटा जा सके।

पीएम मोदी इस हादसे को लेकर ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने कहा कि अमरनाथ गुफा हादसे को लेकर दुखी हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। पीड़ितों को हर संभव मदद की जा रही है।

Comments are closed.