‘जनसंख्या विस्फोट किसी मजहब की नहीं मुल्क की मुसीबत, इसे धर्म से जोड़ना जायज नहीं’- मुख्तार अब्बास नकवी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसंख्या दिवस पर बढ़ती आबादी को लेकर दिये गए बयान के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का ट्वीट आया है. BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘जनसंख्या विस्फोट’ को धर्म से जोड़ना जायज नहीं है, क्योंकि यह पूरे मुल्क की मुसीबत है. मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर कहा, ‘बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट किसी मजहब की नहीं, मुल्क की मुसीबत है. इसे जाति, घर्म से जोड़ना जायज़ नहीं है.
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा हो पाए. उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि किसी एक वर्ग की आबादी बढ़ जाए और इलाके की मूल आबादी ही पिछड़ जाए.
बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट किसी मज़हब की नहीं,मुल्क की मुसीबत है,इसे जाति,घर्म से जोड़ना जायज़ नहीं🙏 #populationday2022
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) July 11, 2022
योगी ने कहा, ‘ऐसा नहीं होना चाहिए कि जनसंख्या वृद्धि की गति या किसी समुदाय का प्रतिशत अधिक हो और हम ‘मूल निवासियों’ की आबादी को स्थिर करने के लिए जागरूकता या प्रवर्तन के माध्यम से कार्य कर रहे हों.’ उन्होंने कहा कि ‘इसका धार्मिक जनसांख्यिकी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और वहां अराजकता और अव्यवस्था शुरू हो जाती है. इसलिए जब हम जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में बात करते हैं तो यह सभी के लिए और जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र के ऊपर एक समान होना चाहिए.’ आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, जहां वर्तमान जनसंख्या 24 करोड़ से अधिक है और आने वाले कुछ वर्षों में यह 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है.
Comments are closed.