देश में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, शनिवार को मिले 20 हजार से ज्यादा नए मामले, 49 लोगों की गई जान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जुलाई। चौथी लहर की आशंकाओं के बीच देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. रविवार को देश में एक बार फिर 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब भारत में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,528 नए मामले सामने आए और इस दौरान 49 लोगों की जान चली गई. इसके साथ-साथ इस दौरान 17,790 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात देने में भी सफल रहे हैं.
भारत में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,37,50,599 हो गया है और अब तक 5,52,709 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस समय देश में 1,43,449 एक्टिव मरीज हैं और 4,30,81,441 लोग इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इससे पहले शनिवार को 20,044 नए मामले और 56 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं शुक्रवार को 20,038 नए मामले और 47 लोगों की जान गई थी. वहीं, गुरुवार को 20,139 मामले सामने आए थे और 38 लोगों की जान चली गई थी.

https://twitter.com/ANI/status/1548515544097181696?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1548515544097181696%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Findia-hindi%2Fcoronavirus-17-july-update-india-reports-20528-new-cases-and-49-deaths-in-the-last-24-hours-5517488%2F

Comments are closed.