पंजाब सरकार ने 12 IPS और सात PPS अधिकारियों के किए तबादले

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 21जुलाई। पंजाब में बुधवार को सरकार ने 12 आईपीएस और सात पीपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया। गृह विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल की ओर से जारी किए गए ट्रांसफर आदेशों में जालंधर ग्रामीण के एसएसपी स्वप्न शर्मा को अमृतसर ग्रामीण का एसएसपी बनाया गया है।

इसके अलावा गुरदासपुर के एसएसपी हरजीत सिंह को लुधियाना ग्रामीण का एसएसपी बनाया गया है। 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी अल्का मीना को एसएसपी मालेरकोटला से हटाकर एआईजी इंटेलिजेंस चंडीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी लुधियाना ग्रामीण दीपक हिलोरी को एसएसपी गुरदासपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र लांबा को एसएसपी ईओडब्ल्यू विजलेंस ब्यूरो, लुधियाना से हटाकर फिरोजपुर का एसएसपी बनाया गया है। वहीं फिरोजपुर के एसएसपी चरनजीत सिंह को इंटेलिजेंस पंजाब का एआईजी नियुक्ति किया गया है।

कमांडेंट प्रथम आईआरबी पटियाला भागीरथ सिंह मीना को एसएसपी एसबीएस नगर बनाया गया है। 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन गुप्ता को मुक्तसर साहिब का एसएसपी बनाया गया है। जालंधर पुलिस मुख्यालय में ज्वाइंट कमिश्नर आफ पुलिस की जिम्मेदारी से हटाकर नवनीत सिंह बैंस को कपूरथला का एसएसपी बनाया गया है।

बटाला के एसएसपी राजपाल सिंह को फरीदकोट एसएसपी और आईएसटीसी कपूरथला में कमांडेंट सतिंदर सिंह को बटाला के एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। एसआईजी सीआई पटियाला जसप्रीत सिंह को कमांडेंट प्रथम आईआरबी पटियाला नियुक्ति किया गया है।

वहीं पीपीएस संदीप शर्मा को एसबीएस नगर के एसएसपी से हटाकर आईएसटीसी कपूरथला का कमाडेंट, एसएसपी कपूरथला की जिम्मेदारी देख रहे पीपीएस अधिकारी राज बचन सिंह संधू को पंजाब ट्रांसपोर्ट एआईजी की जिम्मेदारी दी गई है। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी की जिम्मेदारी देख रहे स्वरनदीप सिंह को सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है।

उन्हें एसएसपी जालंधर ग्रामीण बनाया गया है। एसएसपी पठानकोट पीपीएस अधिकारी अरुण सैनी को खाली चल रही पोस्ट एसआईजी आयुध बनाया गया है। हरकमलप्रीत सिंह को एसएसपी पठानकोट, हरमीत सिंह को एसआईजी जीआरपी पंजाब, पटियाला और अवनीत कौर सिद्धू को एसएसपी फरीदकोट से एसएसपी मालेरकोटला बनाया गया है।

Comments are closed.