ब्रिटेन के अगले पीएम की रेस में टॉप पर है ऋषि सुनक, तीसरे राउंड की वोटिंग में मिले 115 वोट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जुलाई। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक सोमवार को संसद के कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच मतदान में टॉप पर रहे। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी टॉम तुगेंदत को सबसे कम वोट मिले, जिसके कारण वह प्रधानमंत्री बनने की रेस से बाहर हो गए। भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक को तीसरे राउंड की वोटिंग में 115 वोट मिले. सुनक के अलावा व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट 82, विदेश सचिव लिज ट्रस को 71 और केमी बैडेनोच 58 वोट मिले. मंगलवार को होने वाले अगले दौर के मतदान में इस सूची के और घटने की उम्मीद है. गुरुवार तक केवल दो उम्मीदवार मैदान में बचे रहेंगे. पांच सितंबर तक विजयी उम्मीदवार तत्कालीन प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन की जगह नए प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ लेंगे.

बता दें कि भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता और बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक शुरुआत से ही पीएम बनने की रेस में आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की वोटिंग में सुनक को 88 वोट मिले थे. वहीं, दूसरे राउंड की वोटिंग में उन्हें 101 वोट मिले थे.

Comments are closed.