कुलदीप वत्स के सपोर्ट में आए NIT विधायक नीरज शर्मा

समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 26जुलाई। एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा कुलदीप वत्स के समर्थन में उतरे। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने मन की बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि विधायक कुलदीप वत्स ने सिर्फ यह सवाल उठाया है कि आखिर वह काली भेड़ कौन थी, जिसके चलते राज्यसभा सीट नहीं जीत पाए। उन्होंने विवेक बंसल पर भी सवाल उठाए हैं। धीरज शर्मा ने कहा कि विवेक बंसल की यह जिम्मेदारी थी कि वह यह चेक करें कि सभी विधायकों के वोट सही डाले हए हैं, तो फिर आखिर गलती कहां हुई और क्यों अब तक गलती करने वाले का नाम सामने नहीं आए।

Comments are closed.