समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,18नवंबर।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने के मूल्य में 357 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इस भाव कमी के बाद दिल्ली में सोने की कीमत 50,253 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सिक्योरिटीज के मुताबिक रुपये के मूल्य में वृद्धि और निवेशकों में मांग घटने से बुधवार को सोने के दाम में यह उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली। इसी तरह चांदी की कीमत भी 532 रुपये की गिरावट के साथ 62,639 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की हाजिर कीमत 63,171 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट(कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”वैश्विक स्तर पर कीमतों में मजबूती के बावजूद रुपये के मूल्य में वृद्धि होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 357 रुपये की गिरावट देखने को मिली।”
उन्होंने बताया कि दिन के कारोबार के दौरान रुपये में 32 पैसे की मजबूती देखने को मिली।
पटेल ने कहा कि एक माह में कोविड-19 के दो टीकों से जुड़ी सकारात्मक खबर सामने आने के बाद निवेशकों ने सतर्कता दिखायी और सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली।
उन्होंने कहा, ”किसी भी तरह का आर्थिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं होने के कारण सोने में नरमी के साथ कारोबार होने की उम्मीद है। हालांकि, कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से जुड़ी अनिश्चितता और चुनाव के बाद नए अमेरिकी प्रशासन की वजह से गिरावट को थामने में मदद मिल सकती है।”
Comments are closed.