सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट जारी, जानें- आज किस भाव पर बिक रहा है 22 Kt सोना?

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2अगस्त। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है. वैश्विक बाजार में हाजिर सोना मामूली मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया है, जबकि चांदी के भावों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव भी देखा जा रहा है, जिससे भावों में गिरावट आई है. एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा 0.24 फीसदी यानी 122 रुपये की कमजोरी के साथ 51,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी वायदा में जोरदार गिरावट देखी गई है. एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 0.92 फीसदी यानी 538 रुपये की गिरावट के साथ 57,788 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

बता दें, सोमवार को सोना अक्टूबर वायदा 51,517 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 58,326 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.04 फीसदी यानी 0.73 डॉलर की मजबूती के साथ 1773.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया. चांदी में नरमी देखी जा रही है. हाजिर चांदी 0.49 फीसदी यानी 0.10 डॉलर की कमजोरी के साथ 20.24 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती हुई देखी गई.

सोना के दाम
मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 47,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. दिल्ली, जयपुर, और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने के रेट 47,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

चांदी के रेट
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ में चांदी के भाव 58,000 रुपये प्रति किलो पर हैं. वहीं, चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में चांदी के भाव 63,600 रुपये प्रति किलो पर हैं.

Comments are closed.