समग्र समाचार सेवा
पटना, 9अगस्त। बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंपा. इससे पहले JDU विधायकों के साथ बैठक के बाद नीतीश कुमार ने BJP के साथ गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया था. खबर है कि वह राजद के साथ मिलकर नई सरकार का गठन करेंगे.
बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए.
बता दें कि नीतीश कुमार अब राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं (नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव) के बीच सरकार चलाने के लिए कई मुद्दों पर सहमति बन गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे और तेजस्वी यादव बिहार के नए डिप्टी सीएम होंगे. इसके साथ-साथ मंत्रालयों का बंटवारा पूरी तरह से मुख्यमंत्री के पास ही रहेगा. साथ ही विधानसभा का स्पीकर तेजस्वी यादव की पार्टी RJD से होगा.
बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जद(यू) नेता नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए। #BiharPoliticalCrisis pic.twitter.com/XHGzpIvwux
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2022
Comments are closed.