कोविड अपडेट: देश में मंगलवार को मिले 16 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, 9,539 लोग हुए ठीक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अगस्त। देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बुधवार को ट्वीट कर ये जानकारी है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 16,047 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इतने समय में 19,539 लोग ठीक भी हुए हैं. मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों के साथ देश में अब एक्टिव केस की संख्या 1,28,261 है और डेली पॉजिटिविटी रेट 4.94 फीसदी पर जा पहुंची है. एक दिन में 100 लोगों की टेस्टिंग के बाद मिले संक्रमितों की संख्या को डेली पॉजिटिविटी रेट माना जाता है. इसी दौरान देश में 54 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार देश में इस समय पॉजिटिविटी रेट 4.94 फीसदी है. कोरोना वायरस से अब तक भारत में 5,26,826 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में अब तक 4.35 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. विशेषज्ञ लोगों को इस समय पड़ रहे त्योहारों के समय कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,28,261 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,546 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.52 प्रतिशत है और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Comments are closed.