तेजस्वी की Z+ सुरक्षा पर मचा बवाल, नीतीश बोले- डिप्टी सीएम को जरूर मिलना चाहिए

समग्र समाचार सेवा
पटना, 12अगस्त। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उपमुख्यमंत्री बनते ही तेजस्वी यादव की गृह विभाग ने सुरक्षा बढ़ा दी है. तेजस्‍वी यादव को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है और उन्‍हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी दी गई है. इसके पहले उन्‍हें वाई प्लस की सुरक्षा मिली हुई थी. इसपर पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने “बिहार में 12 साल तक उप मुख्यमंत्री रहा लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की जरूरत महसूस हुई, न जेड-प्लस सुरक्षा की मामूली सुरक्षा के बीच मैंने एक, पोलो रोड के सरकारी आवास से लंबे समय तक जनता की सेवा की. जिनका राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि सुरक्षा बढ़ायी जा रही.”

बिहार के सीएम नीतीश कुमार से जब बीजेपी द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जेड + सुरक्षा कवर पर सवाल उठाया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसका विरोध क्यों करना चाहिए? तेजस्वी डिप्टी सीएम हैं और उसे क्यों नहीं मिलनी चाहिए सुरक्षा? नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के सवाल पर कहा कि वे बकवास बोलते हैं, यह सब बेकार है.

नीतीश ने कहा कि जो लोग मुझ पर कुछ आरोप लगाएंगे और बकवास करेंगे, उन्हें उनकी पार्टी में कुछ लाभ मिलेगा. जिन लोगों को उनकी पार्टी ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया, अगर वे मेरे खिलाफ बोल रहे हैं तो अच्छा है कि वे बोलते हैं ताकि उन्हें कुछ मिल जाए.

बता दें कि तेजस्‍वी यादव को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है. उन्‍हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी दी गई है. इसके पहले उन्‍हें वाई प्लस की सुरक्षा मिली हुई थी. अभी तक बिहार में राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदि को जेड प्लस की सुरक्षा मिली है. अब इस लिस्ट में तेजस्वी यादव भी आ गए हैं.

Comments are closed.