समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12अगस्त। जांच में उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2022 के ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ 151 पुलिस कर्मियों को प्रदान किए गए। यह पदक वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देना और जांच में उत्कृष्टता को मान्यता देना है।
जिन पुलिस कर्मियों को इन पदकों से सम्मानित किया गया है उनमें 15 सीबीआई के, 11 महाराष्ट्र पुलिस के, 10-10 मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस के और 8-8 केरल पुलिस, राजस्थान पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के हैं तथा शेष पुलिसकर्मी अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों/ संगठनों के हैं। इन पदक प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों में 28 महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
Comments are closed.