एक इंसान से कुत्ते में पंहुचा मंकीपॉक्स, WHO ने दी चेतावनी कहा- सावधानी बरतना बेहद जरूरी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अगस्त। दुनियाभर में मंकीपॉक्स के केस बढ़ते जा रहे हैं, अबतक मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों की संख्या 35000 हो गई है. पिछले एक सप्ताह में 7500 नए मरीज मिले हैं. इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी की है. फ्रांस के पेरिस में मंकीपॉक्स का ट्रांसमिशन पहली बार इंसान के जरिए कुत्ते में हुआ है. यह दुनिया का पहला दुर्लभ मामला सामने आया है.
एएफपी समाचार एजेंसी के मुताबिक इंसान से कुत्ते में वायरस फैलने का केस सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अलर्ट जारी किया है. WHO ने मंकीपॉक्स का शिकार होने वाले लोगों को जानवरों के संपर्क में नहीं आने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को मानव-से-कुत्ते के ट्रांसमिशन की पहली रिपोर्ट सामने आने के बाद जानवरों को वायरस के संपर्क में आने से बचने के लिए मंकीपॉक्स से संक्रमित लोगों को दूर रहने के लिए कहा है.

इस केस के बारे में मेडिकल रिसर्च जनरल लैंसेट ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की है. वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर मंकीपॉक्स अलग आबादी और इंसान ने जानवरों में फैलता है तो इसके विकसित होकर अलग तरह से म्यूटेट होने की पूरी संभावना है और इससे खतरा और बढ़ जाएगा.
WHO के आपात निदेशक माइकल रयान के मुताबिक यह एक ज्यादा खतरनाक स्थिति है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह वायरस एक ही कुत्ते में एक ही इंसान की तुलना में तेजी से विकसित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 92 देशों में अब तक मंकीपॉक्स के 35,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और इससे अब तक 12 लोगों की मौत भी हुई है.

Comments are closed.