समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अगस्त। बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव किया गया है. पथराव में काफिले की कई गाड़ियों का शीशा टूट गया है. हालांकि अच्छी बात यह रही कि गाड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे. घटना पटना के गौरीचक के सोहगी मोड़ के पास की है. रिपोर्ट के मुताबिक इलाके के लोग एक युवक की हत्या से आक्रोशित थे.
जानकारी के अनुसार करीब एक हफ्ते पहले लापता हुए एक युवक का शव बेउर में मिला था. इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. लोगों ने सड़क जाम किया हुआ था और जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला गुजरा तो उनलोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. घटना के बाद आस-पास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ को लाठियों की बदौलत तितर-बितर किया.
Patna | Stones pelted at the convoy of Bihar CM Nitish Kumar; CM was not present in the convoy at the time of the incident. pic.twitter.com/5kNnn7IDlv
— ANI (@ANI) August 21, 2022
अधिकारियों ने बताया कि नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव किया गया, जिसके बाद 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा, ‘प्रदर्शनकारियों ने जब मुख्यमंत्री के काफिले को देखा तो उन्होंने पथराव किया, जिससे तीन-चार वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए.’ उन्होंने कहा कि जल्द ही एक पुलिस बल को इलाके में भेजा गया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया. उन्होंने कहा, ’15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस पहले ही 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हम सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं और शेष चार लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.’
Comments are closed.