संयुक्त किसान मोर्चा ने आज जंतर मंतर पर बुलाई महापंचायत, कई जगहों पर लगा भीषण जाम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अगस्त। किसान संगठन एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने आज जंतर मंतर पर महापंचायत बुलाई है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं. किसानों की संख्या को देखते हुए सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोई अनहोनी घटना ना हो इसके लिए सिंघु बार्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली के जंतर मंतर पर भी पुलिस ने भारी बंदोबस्त लगाया है. हर आने जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है.

Comments are closed.