गुजरात चुनाव से पहले शंकरसिंह वाघेला ने बनाई पार्टी, बोले- बीजेपी से लोग तंग आ चुके हैं

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 22अगस्त। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने रविवार को प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किया. उनकी पार्टी गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. चुनावी राजनीति में फिर से प्रवेश के बारे में अपने इरादे की घोषणा करते हुए वाघेला ने कहा, ‘लोग भाजपा के विकल्प की तलाश कर रहे हैं. मेरे लिए BJP, कांग्रेस और ‘आप’ के दरवाजे बंद हैं इसलिए मैंने ‘प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी’ शुरू करने का फैसला किया. पार्टी डेढ़ साल पहले रजिस्टर्ड हुई थी. अब हमारे पास एक पार्टी है.’ वाघेला ने अपने फेसबुक पेज पर राज्य के लोगों से पहले ही कई वादे किए हैं…जैसे – 12 लाख सालाना कमाने वाले परिवार के लिए 12 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा, ऐसे परिवार के बच्चों को बारहवीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा, युवाओं को रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता, जल कर से छूट, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, किसानों को ऋण में छूट, बिजली बिलों में राहत, नई वैज्ञानिक शराब नीति आदि शामिल हैं.

शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि आपके पास विकल्प है और वो है हमारी पार्टी जो पार्टी आपके परिवार को मुफ्त शिक्षा देगी, जो पार्टी आपको हेल्थ में मदद करेगी, जो पार्टी आपको नौकरी देगी. हमारे शासन में भ्रष्टाचार नहीं होगा. BJP से लोग तंग आ चुके हैं. शासन नहीं है केवल भ्रष्टाचार है. BJP, कांग्रेस, AAP तीनों के मालिक एक ही हैं. जनता को मैं कहूंगा कि भाजपा आपको टेकन फॉर ग्रांटेड ले रही है.

Comments are closed.