यूक्रेन पर हमले तेज करेगा रूस, अमेरिका ने अपने नागरिकों को कीव छोड़ने के लिए जारी किया आदेश

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अगस्त। पिछले करीब छह महीने से रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब तेज हो सकती है. रूस अब यूक्रेन पर फिर बड़ा प्रहार करने की तैयारी में है. अमेरिका ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर दी है कि रूस आने वाले दिनों में यूक्रेन के नागरिक प्रतिष्ठानों और सरकारी ढांचे पर धावा बोलने वाला है. बता दें कि पुतिन का ब्रेन कहे जाने वाले एलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया दुगिन की हत्या के बाद अब इस तरह के कयास लग रहे हैं कि पुतिन यूक्रेन पर बड़ा हमला कर सकते हैं.

अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हमें सूचना मिली है कि रूस ने यूक्रेन के नागरिक व सरकारी ढांचे को तहस नहस करने के लिए तैयारी तेज कर दी है. हम जानते हैं कि यूक्रेन के नागरिकों व सरकारी ढांचे पर रूसी खतरा कायम है. इसे लेकर अमेरिका ने अपने नागरिकों को कीव छोड़ने की बात कही है.

रूस ने सोमवार तड़के दक्षिणी यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पश्चिमी शहरों पर रॉकेट दागे हैं. यूक्रेन ने रूसी हमलों के डर से सोवियत शासनकाल के समय से आयोजित हो रहे स्वतंत्रता समारोह की रैलियों पर पाबंदी लगा दी है.
रूस के कब्जे वाले दिनिप्रो नदी के दक्षिणी तट पर जपोरिझिया परमाणु संयंत्र परिसर के पास तोपखाने और रॉकेट के हमलों ने क्षेत्र में परमाणु आपदा का खतरा भड़का दिया है. इसे देखते हुए आसपास के क्षेत्रों के विसैन्यीकरण करने की अपील की गई है. जानकारी के मुताबिक, संयंत्र पर हुए हमलों के चलते इसका कुछ हिस्सा बर्बाद हो गया है.

Comments are closed.